TRAI New Sim Rule : ऐसे बहुत से यूजर्स हैं, जिन्हें डुअल सिम इस्तेमाल करने का शौक होता है। वह अपने पर्सनल और प्रोफेशनल कामों के लिए अलग-अलग दो सिमों का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी दो सिम का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए लाभप्रद साबित हो सकती है। जी हां यह यूजर्स विशेष रूप से एक सिम का इस्तेमाल तो नियमित कॉलिंग और डेटा एक्सेस के लिए करते हैं, वही दूसरा सिम मुश्किल समय में बैकअप के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। हालांकि वह अपने दूसरे सिम का इस्तेमाल कभी - कभार करते हैं, लेकिन फिर भी इस सिम को एक्टिव रखने के लिए उन्हें बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है।
जुलाई 2024 के बाद से जब से रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, लोगों के लिए दोनों सिम रिचार्ज कराना महंगा हो गया है। महंगे प्लान के कारण वह अन्य नेटवर्क से BSNL में शिफ्ट होने लगे हैं, या फिर उन्होंने अपने एक सिम को बंद ही कर दिया है। लेकिन अब ऐसे यूजर्स के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। जी हां Telecom Regulatory authority of India (TRAI) द्वारा यूजर्स के हित को ध्यान में रखते हुए नए नियम जारी किए गए हैं, जिससे अब यूजर्स को महंगे रिचार्ज से राहत मिलेगी, और वह अपने दोनों सिम को एक्टिव रख सकेंगे। आईए जानते हैं आगे।
मात्र ₹20 चुकानी पड़ेगी कीमत
डुअल सिम रखने वाले यूजर्स के लिए ट्राई ने नया नियम बना दिया है, जिसके चलते अगर किसी यूजर्स ने 90 दिनों (3 माह) से अधिक समय तक अपने सिम कार्ड का प्रयोग नहीं किया है, तो उसका सिम कार्ड डिएक्टिवेट माना जाता है।
अगर किसी भी सिम कार्ड में जिसमें अभी भी प्रीपेड बैलेंस मौजूद है, लेकिन वह 90 दिनों तक डिएक्टिवेट रहता है, तो उसके सिम के एक्टिवेशन को अधिकतम 30 दिनों के लिए बढ़ाने के लिए ₹20 काटे जाएंगे। अगर उसके फोन में बैलेंस नहीं है, तो फिर उसका सिम पूरी तरह से डिएक्टिवेट माना जाएगा। जिससे उसे कॉल करना, रिसीव करना और इंटरनेट का लाभ उठाने में मुश्किल हो जाएगा। सिम के डिएक्टिवेट होने के बाद उस सिम से जुड़े सभी नंबरों को रिसाइकल कर दिया जाएगा और वह सिम नए यूजर के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
90 दिनों बाद क्या होगा परिणाम
ऐसे बहुत से व्यक्ति होते हैं जो डुअल सिम का प्रयोग करते हैं, लेकिन किन्हीं कारण वश वह अपने सेकेंडरी सिम को भूल जाते हैं और 90 दिनों तक ना उसे रिचार्ज करवाते हैं, और ना ही उसका इस्तेमाल करते हैं। तो उन्हें परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं। अगर वह अपने सिम को फिर से चालू कराना चाहते हैं, तो 15 दोनों का ग्रेस पीरियड होता है, जिसमें यूजर अपने सिम को तुरंत फिर से चालू करने में कस्टमर सर्विस की सहायता ले सकते हैं, या फिर वह कंपनी के स्टोर से संपर्क कर सकते हैं।
राष्ट्रीय ब्रांड बैंड मिशन 2.0 लॉन्च
ग्रामीण परिवारों के हितों को ध्यान में रखते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा राष्ट्रीय ब्रांड बैंड मिशन 2.0 को भी लॉन्च किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य प्रत्येक 100 ग्रामीण परिवारों में से कम से कम 60 परिवारों को ब्रांड बैंड संपर्कता की सुविधा दिलाना है।
इस मिशन के अंतर्गत साल 2030 तक 2.70 लाख ग्रामीण क्षेत्र में ऑप्टिकल फाइबर केबल संपर्कता का विस्तार करना है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के सभी स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र और पंचायत कार्यालय जैसे 90% संस्थाओं को ब्रांड बैंड से जोड़ना है।
Read more :-Karan veer Mehra की जीत से खुश नहीं 'Bigg Boss 18' के एक्स कंटेस्टेंट, चार हसीनाओंं के भी टूट गए दिल