TRAI : दूर संचार विभाग (DoT) ने फर्जी कॉल्स पर लगाम लगाते हुए एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है। जी हां दूरसंचार विभाग ने 1.77 करोड़ मोबाइल नंबर बंद कर दिया हैं। इन मोबाइल नंबर के माध्यम से फर्जी कॉल्स की जा रही थी। दूरसंचार विभाग और TRAI (Telecom Regulatory authority of India) द्वारा देश के 122 करोड़ से अधिक टेलीकॉम यूजर्स को फर्जी टेली मार्केटिंग काल्स से निजात दिलाने के लिए अब सख्त कदम उठाए गए हैं।

पिछले महीने TRAI द्वारा फर्जी कॉल्स और मैसेज पर प्रतिबंध लगाने के लिए नई पॉलिसी लागू की गई है, जिसमें बिना व्हाइट लिस्ट किए मार्केटिंग और फर्जी कॉल्स को ऑपरेटर लेवल पर ही ब्लॉक किया जा सकता है।

लोगों की शिकायत पर TRAI ने उठाए कदम

दूरसंचार विभाग (DoT) और TRAI (Telecom Regulatory authority of India) ने यह कदम लोगों की शिकायतों पर उठाए हैं। जी हां लोगों की शिकायत पर टेलीकॉम विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए 5 दिनों के अंदर लगभग 7 करोड़ कॉल्स पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके साथ-साथ लगभग प्रत्येक दिन 1.35 करोड़ फर्जी कॉल्स पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है।

वही फर्जी कॉल करने वाले 1.77 करोड़ मोबाइल नंबर भी बंद कर दिए गए हैं। दूरसंचार विभाग ने कहा है कि अभी तो यह उनके अभियान की सिर्फ शुरुआत ही है।

फर्जी कॉल्स पर होगा नियंत्रण

जानकारी के लिए बता दे कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब दूरसंचार विभाग की तरफ से यह सख्त कदम उठाए गए हैं। इससे पहले भी दूरसंचार विभाग ने लाखों सिम बंद कर दिए थे। दूरसंचार विभाग का मुख्य उद्देश्य फर्जी कॉल्स पर नियंत्रण लगाना है। इसके साथ-साथ अब यूजर्स को सिर्फ व्हाइट लिस्टेड किए गए टैली मार्केटिंग कॉल्स ही आएंगे।

साथ ही मैसेज में URL या APK लिंक होने पर उसे नेटवर्क लेवल पर ही ब्लॉक कर दिया जाएगा। हालांकि अगर मैसेज व्हाइट लिस्टेड है तो उन्हें फर्जी कॉल्स नहीं माना जाएगा।

11 लाख अकाउंट हुए क्रीज

हाल ही में संचार मंत्रालय द्वारा एक बड़ा बयान दिया गया जिसमें उन्होंने बताया कि बैंकों और पेमेंट वॉलेट की तरफ से लगभग 11 लाख अकाउंट बंद किए जा चुके हैं। सरकार ने फर्जी कॉल्स को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए और कहा कि आने वाले समय में और भी सिम कार्ड ब्लॉक किए जा सकते हैं।

दूरसंचार विभाग (डीओटी) के साथ काम करने वाले चार दूरसंचार सेवा ऑपरेटर (TSP) द्वारा 45 लाख नकली अंतरराष्ट्रीय कॉल्स को दूरसंचार नेटवर्क तक पहुंचने पर नियंत्रण लगा दिया गया है।

Read More : BSNL : Airtel, Jio, Idia के उड़ाये होश, 250 रुपए से भी कम वाला BSNL का यह रिचार्ज प्लान दे रहा बहुत कुछ