Bank Fixed Deposit Interest Rates : साल 2023 खत्म होने की कगार पर है अब कुछ ही समय बाद नया साल दस्तक देने आ रहा है अगर आप भी ऐसे में बैंक में फिक्स डिपाजिट करने पर विचार कर रहे हैं तो उससे पहले आपको उसे पर मिलने वाली ब्याज दरों के बारे में जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए जी हां इस महीने कई बैंकों द्वारा अपनी एचडी पर मिलने वाली ब्याज दरों में परिवर्तन किया गया है इस सूची में फेडरल बैंक आरबीआई बैंक कर्नाटक बैंक बैंक आफ महाराष्ट्र और इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक के नाम सम्मिलित है आईए जानते हैं इन विभिन्न बैंकों की ब्याज दरों में क्या बदलाव हुआ है और अब इनकी ब्याज दरें क्या होगी।
Federal Bank
3 करोड़ से कम की राशि के लिए फेडरल बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर अपनी ब्याज दरों को (Bank Fixed Deposit Interest Rates) अपडेट किया है। जी हां संशोधित FD दरों के मुताबिक आम नागरिकों के लिए ब्याज दरें 3% से लेकर 7.4% प्रतिशत, वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.5% से लेकर 7.9% तक रहेंगी।बैंक की वेबसाइट के अनुसार यह संशोधित ब्याज दरें 16 दिसंबर 2024 से लागू हो चुकी है। अगर इन ब्याज दरो का आकलन 1 साल के हिसाब से करें, तो सामान्य नागरिकों को 7% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.5% की दर से अब FD पर ब्याज मिलेगा।
RBL Bank
3 करोड़ से कम की फिक्स डिपॉजिट (FD) पर RBL बैंक द्वारा भी ब्याज दरों में संशोधन Bank Fixed Deposit Interest Rates) किया गया है। अब सामान्य नागरिकों के लिए 3.50% से 8% तक का ब्याज और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.50 % ब्याज दर निर्धारित की गई है। इसके साथ-साथ सुपर सीनियर सिटीजन नागरिक यानी 80 साल और उससे अधिक उम्र वालों के लिए यह ब्याज दर अधिकतम 8.75 % रहेगी। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक यह नई दरे 15 दिसंबर से लागू हो चुकी है। अगर RBL बैंक की ब्याज दरो का आकलन 365 दिनों से 452 दिन की FD पर किया जाए, तो सामान्य नागरिकों के लिए यह 7.5% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8% की दर से ब्याज दिया जाएगा।
Karnataka Bank
2 दिसंबर से कर्नाटक बैंक द्वारा 3 करोड रुपए से कम की FD पर नई ब्याज दरें लागू की जा चुकी है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक आम नागरिकों के लिए 3.5% से 7.5% तक की ब्याज दर और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.5% से 8% तक की ब्याज दर निर्धारित की गई है। वही एक साल से लेकर 2 साल की FD पर नागरिकों को 7.25% के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा।
Bank of Maharashtra
इस महीने बैंक की ब्याज दरो में संशोधन किया गया है। सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र में FD पर यह संशोधन 11 दिसंबर से ही लागू कर दिया गया है। अब इस बैंक में 3 करोड़ से कम की FD पर आम नागरिकों के लिए 2.75% से 7.35% तक की ब्याज दर और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 2.75% से लेकर 7.85% तक ब्याज दर निर्धारित की गई है।
Equities Small Finance Bank
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा भी 3 करोड़ से कम की FD पर ब्याज दरों में परिवर्तन किया गया है।बैंक की वेबसाइट द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यह नई ब्याज दरें 2 दिसंबर से लागू की जा चुकी है। इन ब्याज दरों के अंतर्गत अब सामान्य नागरिकों के लिए 3.50% से 8.25% तक ब्याज दर और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 2.75% से 9% तक की ब्याज दर निर्धारित की गई है। इसके साथ-साथ सीनियर सिटीजन के लिए 888 दोनों को छोड़कर इस बैंक द्वारा सभी अवधि के लिए 0.5 % प्रतिवर्ष अतिरिक्त ब्याज भी दिया जा रहा है।
Read more :-GST Council Meeting : GST Council की बैठक के दौरान कई बड़े फैसले, जानिए किस पर गिरी GST की गाज