Tri Series: इस महीने की 19 तारीख से पाकिस्तान और दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन किया जाएगा। कुल 8 टीमें इसमें हिस्सा लेंगी और खिताब के लिए प्रतियोगिता करेंगी। हालांकि उससे पहले त्रिकोणीय सीरीज का टूर्नामेंट खेला जाएगा। पाकिस्तान ही इसकी मेजबानी करने वाली है। आगे इस रिपोर्ट में हम जानने वाले हैं कि आगामी ट्राई सीरीज (Tri Series) में कितनी टीमें हिस्सा लेंगी व इसका शेड्यूल क्या रहने वाला है।

Tri Series: पाकिस्तान समेत ये टीमें लेंगी हिस्सा

Tri Series

पाकिस्तान में इस महीने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ट्राई सीरीज का आयोजन किया जाने वाला है। इसमें कुल तीन टीमें हिस्सा लेंगी और ट्रॉफी के लिए आपस में भिड़ेंगी। बता दें कि इसमें मेजबान पाकिस्तान के अलावा साउथ अफ्रीका व न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम हिस्सा लेगी।

इसके लिए बीते दिन न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के लिए रवाना हो गई। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल के जरिए इसकी जानकारी साझा की। आगामी त्रिकोणीय श्रृंखला को लेकर तीनों देशों ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड घोषित कर दिए हैं।

Tri Series: ऐसा रहने वाला है टूर्नामेंट का शेड्यूल

आगामी त्रिकोणीय सीरीज का पहला मुकाबला 8 फरवरी को गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड खेला जाएगा। टूर्नामेंट का दूसरा मैच 10 फरवरी को इसी मैदान पर न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका होगा। वहीं 12 फरवरी को कराची नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान का सामना साउथ अफ्रीका के साथ होगा। 14 फरवरी को कराची में ही टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा।

Read More Here:

Abhishek Sharma: युवराज सिंह से सीखने से लेकर भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक ठोकने तक, ऐसी है युवा खिलाड़ी की कहानी

Amrit Udyan: दिल्ली में आम जनता के लिए खुला राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्दान, केवल इसी समय जा सकेंगे घूमने, यहाँ पढ़ें पूरी रिपोर्ट

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ट्राई सीरीज... पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान, कब खेलेगा पहला मैच, दूसरी और तीसरी टीमें कौन