बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी (VAIBHAV SURYAVANSHI) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 (UNDER 19) यूथ टेस्ट में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है। बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज सूर्यवंशी ने सिर्फ 58 गेंदों में शतक लगाकर नया रिकॉर्ड बना दिया है। यह यूथ टेस्ट में भारत की ओर से अब तक का सबसे तेज शतक है, जो वैभव ने अपने नाम किया है।
VAIBHAV SURYAVANSHI ने खेली तेजतर्रार पारी
पहले दिन के खेल में वैभव सूर्यवंशी (VAIBHAV SURYAVANSHI) ने 47 गेंदों पर 81 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। दूसरे दिन क्रीज पर वापस आते ही उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखते हुए सिर्फ 11 गेंदों में शतक पूरा कर लिया। हालांकि, वैभव मोइन अली के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ने से महज 2 गेंद दूर रह गए। इंग्लैंड के मोइन अली ने 2005 में 56 गेंदों में शतक लगाया था, जो अब तक का सबसे तेज शतक है।
सबसे कम उम्र में शतक का विश्व रिकॉर्ड
हालांकि, वैभव सूर्यवंशी (VAIBHAV SURYAVANSHI) एक और खास उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने 13 साल और 188 दिन की उम्र में शतक बनाकर यूथ टेस्ट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के नजमुल हसन शंटो के नाम था, जिन्होंने 14 साल की उम्र में यह कारनामा किया था।
फर्स्ट क्लास डेब्यू से लेकर सुर्खियों तक का सफर
समस्तीपुर, बिहार के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी (VAIBHAV SURYAVANSHI) पहली बार चर्चा में तब आए जब उन्होंने सिर्फ 12 साल की उम्र में बिहार के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। उनकी तूफानी बल्लेबाजी ने उन्हें घरेलू क्रिकेट में पहचान दिलाई, जिसके चलते उन्हें भारत की अंडर-19 टीम में जगह मिली।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी
एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में वैभव ने साथी खिलाड़ी विहान मल्होत्रा के साथ मिलकर भारतीय टीम को एक शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले दिन बिना कोई विकेट गंवाए 103 रन जोड़े, जिसमें वैभव के 81 रनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। विहान ने 37 गेंदों में 21 रन बनाए थे।
READ MORE : दुसरे TEST MATCH में हार के बाद भड़के बांग्लादेश के कप्तान शांतो, इन्हें दे दी नसीहत