U19 Women's World Cup: भारत स्कॉटलैंड के खिलाफ आईसीसी वीमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला खेलने उतरा था। सुपर-6 राउंड के इस मैच को टीम इंडिया ने 150 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया। उनकी ओर से पारी की शुरुआत करने आई गोंगाडी तृषा ने टूर्नामेंट का पहला शतक ठोका। उनकी इस पारी की बदौलत इंडियन टीम ने एक और शानदार जीत हासिल की।

U19 Women's World Cup: तृषा ने ठोका टूर्नामेंट का पहला शतक

Gongadi Trisha

आईसीसी वीमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का सुपर-6 राउंड खत्म होने वाला है। वहीं 31 जनवरी से सेमीफाइनल मुकाबलों की शुरुआत होगी। हालांकि टूर्नामेंट का पहला शतक भारत बनाम स्कॉटलैंड मैच के दौरान आया। टीम इंडिया की ओपनर गोंगाडी तृषा (Gongadi Trisha) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी लगाई।

19 वर्षीय खिलाड़ी ने नाबाद रहते हुए 110 रनों की पारी खेली। दाएं हाथ की बल्लेबाज ने 59 गेंदों में 13 चौके और 4 छक्के लगाए। भारतीय क्रिकेटर ने 186.44 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की पिटाई की।

टीम इंडिया ने जीता सुपर-6 का अपना आखिरी मुकाबला

U19 Women's World Cup

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो स्कॉटलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी टीम इंडिया के दोनों ओपनर ने टीम को शानदार शुरुआत दी। गोंगाडी तृषा की पारी के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज कामालिनी ने भी 42 बॉल पर 51 रन ठोके।

इन पारियों के दम पर भारत ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 20 ओवर में 208 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 14 ओवर में ही 58 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और मैच भारत के नाम रहा।

Read More Here:

3 तगड़े तरीके जिनका उपयोग करके Free Fire MAX में तेजी से रैंक पुश कर सकते हैं

इंफोसिस के फाउंडर Kris Gopalakrishnan की बढ़ी मुश्किलें, SCST एक्ट में दर्ज हुआ मुकदमा, गंभीर आरोपों से घिरे

Gongadi Trisha India: तृषा ने रचा इतिहास, महिला U19 T20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाली बनीं पहली खिलाड़ी