Shreya Ghoshal: लेजेंडरी प्लेबैक सिंगर उदित नारायण इस समय काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल पिछले दिनों सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ। इसमें पद्म श्री कलाकार फीमेल फैंस के साथ सेल्फी खिंचवाते समय उन्हें लिप किस करते हुए नजर आए। उदित नारायण ने ऐसा एक दो नहीं बल्कि कई लड़कियों के साथ दोहराया।

बाद में उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि यह उन्हें बदनाम करने के लिए किया गया है और वह बहुत शरीफ व्यक्ति हैं। हालांकि इससे पहले भी वह सार्वजनिक तौर पर इस तरह की हरकत कर चुके हैं। एक अवॉर्ड शो के दौरान उन्होंने फीमेल सिंग श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) का चुंबन ले लिया।

Shreya Ghoshal: जब उदित नारायण ने फीमेल सिंगर को किया किस

Shreya Ghoshal

दरअसल ये वाकया सालों पहले एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान हुआ था। श्रेया घोषाल को मलाइका अरोड़ा जोकि अवॉर्ड पेश कर रही थीं, उन्होंने अवॉर्ड लेने के लिए स्टेज पर आमंत्रित किया। इस दौरान मंच पर सीनियर प्लेबैक सिंगर उदित नारायण भी मौजूद थे। जैसे ही श्रेया मंच पर पहुंची, मेल सिंगर ने उन्हें आगे बढ़कर गले से लगाया।

वहीं अगले ही पल उदित नारायण ने श्रेया के गाल को चूम लिया। इसका वीडियो वायरल होते ही दिग्गज कलाकार को काफी खरी खोटी सुनाया जाने लगा था। अब जबकि एक बार फिर वह इसी तरह की घटना में संलग्न पाएं गए हैं, श्रेया घोषाल के साथ हुई इस घटना का भी दुबारा जिक्र हो रहा है।

https://x.com/damy_way/status/1885975899129966681

Shreya Ghoshal: कुछ ऐसा था दिग्गज आर्टिस्ट का रिएक्शन

उदित नारायण ने जब अपने से काफी छोटी कलाकार श्रेया घोषाल के गालों पर किस किया था, वह स्तब्ध रह गई थीं। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि ये क्या हुआ। शायद वह अपने से इतने बड़े आर्टिस्ट से इस तरह की हरकत की अपेक्षा नहीं कर रही थीं। हालांकि उन्होंने मामले को अच्छे से संभाला और आगे कोई रिएक्शन नहीं दिया।

Read More Here:

Abhishek Sharma: युवराज सिंह से सीखने से लेकर भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक ठोकने तक, ऐसी है युवा खिलाड़ी की कहानी

Amrit Udyan: दिल्ली में आम जनता के लिए खुला राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्दान, केवल इसी समय जा सकेंगे घूमने, यहाँ पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Udit Narayan: श्रेया घोषाल-अलका याग्निक को भी सरेआम किस कर चुके हैं उदित नारायण, विवादों से रहा है पुराना नाता