Akash Anand: देश में इस समय एक नया विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल राजनीतिक गलियारे में हलचल मची हुई है। हाल ही में कांग्रेस नेता उदित राज ने बसपा प्रमुख व यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ कुछ ऐसा कह दिया कि उनकी गिरफ्तारी की मांग की जाने लगी है।
दरअसल उदित राज ने अपने हालिया बयान में कहा कि मायावती का गला घोंटने का समय आ गया है। इसपर बसपा के ही राष्ट्रीय समनव्यक आकाश आनंद (Akash Anand) भड़क उठे हैं और उन्होंने यूपी पुलिस से एक खास मांग की है। आगे इस रिपोर्ट में हम विस्तार से जानेंगे कि ये पूरा मामला क्या है।
Akash Anand: मुश्किल में कांग्रेस नेता उदित राज

ये वाकया रविवार 16 फरवरी को हुआ था। इस रोज लखनऊ के सहकारिता भवन में प्रथम दलित, ओबीसी, माइनॉरिटीज़ और आदिवासी परिसंघ का सम्मेलन हुआ। जस्टिस सभाजीत यादव ने इसकी अध्यक्षता की थी। इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज मुख्य अतिथि के रूप में गए हुए थे।
यहां उन्होंने बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मयावता को लेकर एक विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा,
"उनके ‘दुर्व्यवहार, भ्रष्टाचार और लालच’ के बावजूद उनकी ‘राजनीतिक ताकत लंबे समय तक बरकरार रही। इसे इस तरह से समझिए महाभारत के युद्ध के दौरान जब अर्जुन ने भगवान कृष्ण से पूछा कि वह अपने ही रिश्तेदारों को कैसे मारेंगे, तो भगवान कृष्ण ने कहा कि कोई रिश्तेदार नहीं होते और उन्हें (अर्जुन को) न्याय के लिए लड़ना है।"
"आज मेरे कृष्ण ने मुझसे कहा है कि पहले अपने दुश्मन को मारो। सामाजिक न्याय की दुश्मन सुश्री मायावती ने सामाजिक आंदोलन का गला घोंट दिया और अब उनका गला घोंटने का समय आ गया है।"
यहां देखें वीडियो:
अमित मालविया जी ,
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) February 18, 2025
मायावती जी ने जितना उपकार बीजेपी पर किया उसका एहसान आप चुका न पायेंगे । उन्होंने कांग्रेस को उत्तर भारत में गिराया तभी आप सत्ता में हैं । 2022 के विधान सभा चुनाव में मायावती जी ने आपकी बड़ी मदद किया था । कहा था समाजवादी पार्टी ने जीते चाहे बीजेपी भले जीत जाये… https://t.co/iw4eg0NmzV
Akash Anand: गिरफ्तारी की हो रही है मांग
उदिता राज के मायावती को लेकर दिए गए बयान पर काफी हंगामा मच गया है। बसपा के समर्थक व कार्यकर्ता सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं बसपा के ही राष्ट्रीय समनव्यक आकाश आनंद (Akash Anand) ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स यानि ट्विटर पर यूपी पुलिस को टैग करते हुए कहा कि उदित राज को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
Read More Here:
Places of Worship Act: अगले महीने तक टली सुनवाई, इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट