Upcoming IPO - यदि आपको बायोडीजल के बिजनेस में इंटरेस्ट है, या आप इसे करना चाहते हैं, या किसी कंपनी में इन्वेस्ट करके अपने लिए बेहतर कमाई का जरिया ढूंढ रहे हैं, तो आपके लिए यहां सुनहरा अवसर है। जी हां आपको इस कंपनी के डॉक्यूमेंट पर एक बार अवश्य विचार करना होगा। जी हां यह एक ऐसी कंपनी है जिसके एक हजार शेयर्स आप मात्र 130,000 रुपए में खरीद सकते हैं।

जिस दिन आपको ऐसा महसूस हो कि अब कंपनी का मैनेजमेंट ढंग से काम नहीं कर रहा है, या हमारा पैसा डूबने वाला है, तो आप इस ऑप्शन को सिंगल क्लिक करके छोड़ भी सकते हैं। साथ ही अपना पूरा पैसा प्रॉफिट सहित वापस भी ले सकते हैं।

क्या है Rajputana Biodiesel Limited

राजपूताना बायोडीजल आईपीओ (Rajputana Biodiesel Limited) 24.70 करोड़ रुपए का बुक बिल्ट इश्यू है, जोकि पूरी तरह से 19 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है। इस कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस जयपुर राजस्थान में है। इसकी स्थापना सन 2016 में हुई थी। यह आईपीओ 26 नवंबर 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और 28 नवंबर 2024 को बंद हो जाएगा राजपूताना बायोडीजल आईपीओ के लिए आवंटन शुक्रवार 29 नवंबर 2024 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है।

यह एनएसई एसएमई पर सूचीबद्ध होगा। इसके साथ ही संभावित लिस्टिंग तिथि मंगलवार 3 दिसंबर 2024 तक निर्धारित की गई है। जैसा कि कंपनी के नाम से ही पता चलता है राजपूताना बायोडीजजेल्स लिमिटेड, Biofuels और इसके by -,0Products जैसे‌ Glycerine एंड fatty एसिड जैसी बहुत सी चीजों को बनाने का काम करती है। इस कंपनी का 4000 स्क्वायर मीटर में कंपनी के प्रोडक्शन फैसिलिटी G24 साल का इंडस्ट्रियल एरिया राजस्थान में स्थित है।

Rajputana Biodiesel Limited Product Portfolio

अगर इसके पोर्टफोलियो पर नजर डालें तो इसमें निम्नांकित चीज पाई जाती है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में बायोडीजल, क्रूड, ग्लिसरीन, कास्टिक पोटाश फ्लेक्स, प्रयुक्त खाना पकाने का तेल, एस्ट्रिड फैटी एसिड,मेथनॉल ,साइट्रिक एसिड, रिफाइंड राइस ऑयल, क्रूड सनफ्लावर ऑयल, सोडियम मेथाक्साइड, आरबीडी‌ पाम स्टेरिन आदि सम्मिलित है।

Rajputana Biodiesel Limited Financial

कंपनी द्वारा पेश किए गए बही खाते पर नजर डालें तो हमें पता चलता है कि पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 128% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 168 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। क्लोजिंग डेट 22- 23 में भी इसी प्रकार की ग्रोथ नजर आ रही है। इसके साथ-साथ तालिका में प्रस्तुत आंकड़े बताते हैं कि साल 2022 में कंपनी 100% से अधिक दर पर बढ़ती हुई नजर आ रही है।

Rajputana Biodiesel IPO - Opening, Closing, Listing, Date

Rajputana Biodiesel IPO 26 नवंबर 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और 28 नवंबर 2024 को बंद हो जाएगा। राजपूताना बायोडीजल आईपीओ के लिए आवंटन शुक्रवार 29 नवंबर 2024 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। यह एनएसई एसएमई पर सूचीबद्ध होगा। इसके साथ ही संभावित लिस्टिंग तिथि मंगलवार 3 दिसंबर 2024 तक निर्धारित की गई है।आइए नीचे दी गई तालिका से जानते हैं इसकी विस्तृत जानकारी

IPO Open Date - Tuesday, November 26, 2024
IPO Close Date - Thursday, November 28, 2024
Basis of Allotment - Friday, November 29, 2024
Initiation of Refunds - Friday, November 29, 2024
Credit of Shares to Demat - Monday, December 2, 2024
Listing Date - Tuesday, December 3, 2024
Cut-off time for UPI mandate confirmation - 5 PM on November 28, 2024


Rajputana Biodiesel IPO Investment, GMP Trend

Face Value - ₹10 per share
Price Band - ₹123 to ₹130 per share
Lot Size - 1000 Shares
Investment - ₹130,000
GMP Trend - 16.15%

Read More : WhatsApp Update - अब आप अपने मैसेज को ड्राफ्ट में सेव कर सकते है, जानिए कैसा है का व्हाट्सएप नया फीचर्स