सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के तहत गुजरात और त्रिपुरा के बीच खेले गए मैच में उर्विल पटेल ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टी20 क्रिकेट का नया इतिहास रच दिया। उन्होंने महज 28 गेंदों पर शतक पूरा कर ऋषभ पंत का छह साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
पंत का रिकॉर्ड टूटा, उर्विल पटेल बने नए हीरो
उर्विल पटेल ने त्रिपुरा के खिलाफ 35 गेंदों पर नाबाद 113 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 323 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और सात चौकों व 12 छक्कों की मदद से गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। खास बात यह रही कि उनका यह शतक टी20 इतिहास के सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड से मात्र एक गेंद से पीछे रह गया। यह रिकॉर्ड साहिल चौहान के नाम है, जिन्होंने इस साल इस्टोनिया और साइप्रस के मैच में 27 गेंदों पर शतक जड़ा था।
ऋषभ पंत का पिछला रिकॉर्ड 2018 में बना था, जब उन्होंने दिल्ली की ओर से खेलते हुए हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 32 गेंदों पर शतक ठोका था। दिलचस्प बात यह है कि आईपीएल 2024 के मेगा ऑक्शन में पंत सबसे महंगे खिलाड़ी बने और लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं, उर्विल पटेल, जो पहले गुजरात टाइटन्स का हिस्सा रह चुके हैं, इस बार अनसोल्ड रह गए।
गुजरात ने किया त्रिपुरा को चारों खाने चित
त्रिपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 155 रन बनाए। श्रीदम पॉल ने 57 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। हालांकि, यह स्कोर गुजरात के लिए मामूली साबित हुआ। गुजरात ने मात्र 10.2 ओवर में 2 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
उर्विल के अलावा सलामी बल्लेबाज आर्य देसाई ने 24 गेंदों पर 38 रनों की तेज पारी खेली। गुजरात के इस प्रदर्शन ने टीम को जीत दिलाने के साथ-साथ उर्विल को सुर्खियों में ला दिया।
उर्विल की पारी और पंत की समानता
उर्विल की धमाकेदार पारी ने न केवल टीम को शानदार जीत दिलाई, बल्कि ऋषभ पंत की 2018 की पारी की यादें भी ताजा कर दीं। पंत ने अपनी ऐतिहासिक पारी में 12 छक्के लगाए थे, और उर्विल ने भी इस आंकड़े की बराबरी कर ली। उर्विल की यह पारी भारतीय क्रिकेट में लंबे समय तक याद रखी जाएगी।