Used Cars : लोगों में दिन पर दिन गाड़ियों का क्रेज बढ़ता ही चला जा रहा है। जी हां बढ़ती डिमांड को देखते हुए कांपैक्ट SUV से लेकर मिड साइज SUV की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। आजकल लोगों में गाड़ियों का शौक तो इस कदर छाया हुआ है, कि अगर उनका बजट नई SUV खरीदने का नहीं है, तो वह पुरानी गाड़ी खरीद कर ही अपने शौक पूरे कर लेते हैं। जी हां इस समय भारत में 'हुंडई क्रेटा' लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। लोग यह गाड़ी बहुत अधिक पसंद कर रहे हैं। इस गाड़ी के फीचर्स और डिमांड दोनों ही काफी बेहतर है।

यह अपने सेगमेंट के दौरान एक बेस्ट सेलिंग SUV साबित हो रही है। अगर आप नई क्रेटा खरीदते हैं, तो आपको लगभग 11 लाख रुपए से लेकर 20.30 लाख रूपए की कीमत चुकानी पड़ती है। लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें हुंडई क्रेटा खरीदने का शौक तो बहुत है, लेकिन उनका बजट इतना नहीं है। तो ऐसे ही लोगों के लिए सेकंड हैंड मार्केट में आपको यह हुंडई क्रेटा आधी कीमत पर मिल जाएगी। आइए जानते हैं विस्तार से।

2015 Hyundai Creta 1.6 SX Plus Petrol

अगर आप अपने लिए गाड़ी खरीदने के इच्छुक हैं और हुंडई क्रेटा खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर है। जी हां Spinny पर आपके लिए साल 2015 का हुंडई क्रेटा मॉडल जिसका RTO हरियाणा का है, उपलब्ध है। कीमत की बात करें तो यह आपके लिए 6.44 लाख रुपए में उपलब्ध है। यह एक सफेद कलर की कार है, जोकि इस समय गुरुग्राम में उपलब्ध है। मिली तस्वीरें में यह गाड़ी बहुत ही साफ सुथरी नजर आ रही है। इस गाड़ी की सबसे मुख्य बात यह है कि यह एक 2nd Owner मॉडल है। इसके साथ-साथ इसका इंश्योरेंस 25 अगस्त 2025 तक ही मान्य है। अब प्रश्न उठता है, कि यह CNG वेरिएंट पर आधारित है, या पेट्रोल मॉडल पर। तो आपको बता दें कि यह गाड़ी पेट्रोल मॉडल पर उपलब्ध है। इसके साथ-साथ यह मैन्युअल गियरबॉक्स भी है।

2016 Hyundai Creta 1.6 SX Plus Petrol

Spinny पर साल 2016 का एक और ब्लैक कलर का हुंडई क्रेटा मॉडल उपलब्ध है। इसकी कीमत थोड़ा अधिक है। जी हां यह एक मैन्युअल गाड़ी है, जोकि नोएडा में उपलब्ध है। इस गाड़ी की कीमत 6.78 लाख रुपए है। यह एक 2nd Owner गाड़ी है, जिसका इंश्योरेंस जनवरी 2026 तक मान्य है, इसके साथ-साथ यह मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।

सेकंड हैंड SUV लेते समय इस बात का रखें विशेष ध्यान

अगर आप सेकंड हैंड क्रेटा खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपको कुछ आवश्यक बातों का अवश्य ध्यान रखना होगा। जी हां किसी भी सेकंड हैंड गाड़ी को खरीदने से पहले आप उसे स्टार्ट करके अवश्य चेक करें। इसके साथ-साथ गाड़ी के स्टीयरिंग व्हील पर भी ध्यान दें। गाड़ी के साइलेंसर से निकलने वाले धुएं पर विशेष ध्यान दें। यदि धुआं नीले रंग का है, काले रंग का है, तो फिर आप समझ लीजिए की गाड़ी के इंजन में किसी प्रकार की कोई दिक्कत है। इसके साथ-साथ इसके इंजन में आयल लीकेज की भी समस्या आ सकती है। गाड़ी खरीदने समय कार के सभी पेपर्स की ठीक प्रकार से जांच कर ले। फिर गाड़ी की बॉडी को भी अच्छे से चेक करें, कि पेंट और अन्य कलर्स सब कुछ ओरिजिनल है अथवा नहीं। पूरी गाड़ी के एक-एक पार्ट को अच्छे से चेक करें, क्योंकि बाद में फिर कुछ नहीं हो सकता।

Read more :-Cheapest 5G Phones : 10,000 से भी कम में यह है 5G स्मार्टफोन, फीचर्स जान चौंक उठेंगे आप