13 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi), जिन्होंने हाल ही में भारतीय क्रिकेट (Team India) में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया है, उनको बिहार की रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) टीम में शामिल नहीं किया गया है। यह चौंकाने वाली खबर तब आई है जब उन्होंने एक हफ्ते पहले ही यूथ टेस्ट में 58 गेंदों में शतक ठोककर इतिहास रच दिया था।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने 11 अक्टूबर से शुरू होने वाले रणजी सीजन के लिए अपनी 20 सदस्यीय टीम घोषित की है, लेकिन उसमें वैभव का नाम नहीं है। बिहार की टीम को इस सीजन का पहला मुकाबला रोहतक में हरियाणा के खिलाफ खेलना है।

सबसे कम उम्र मे किया था डेब्यू

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने पिछले सीजन में 12 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में डेब्यू कर सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह जैसे महान खिलाड़ियों से भी कम उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उनकी हालिया शानदार फॉर्म को देखते हुए, उनका चयन न होना एक बड़ी चर्चा का विषय बन गया है।

बिहार क्रिकेट में चयन विवाद कोई नई बात नहीं है। इसी साल जनवरी में मुंबई के खिलाफ होने वाले एक मैच के दौरान बिहार की दो टीमें स्टेडियम में पहुंच गई थीं, जिससे काफी विवाद खड़ा हुआ था। यह मामला बाद में हाईकोर्ट तक भी पहुंचा, लेकिन स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हुआ।

इस बार भी बिहार की रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) टीम के लिए दो अलग-अलग ट्रेनिंग कैंप आयोजित किए गए थे, जिससे चयन प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी तूफानी पारी

वैभव सूर्यवंशी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 (Under 19) टीम के खिलाफ पहले यूथ टेस्ट में सिर्फ 58 गेंदों में 14 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 104 रनों की शानदार पारी खेली थी, जो इस फॉर्मेट में किसी भारतीय का सबसे तेज शतक है। इसके बावजूद रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) की टीम में उनका नाम न होने से उनके समर्थकों में नाराजगी है।

बिहार की 20 सदस्यीय रणजी टीम इस प्रकार है:

वीर प्रताप सिंह (कप्तान), शकीबुल गनी (उप-कप्तान), बिपिन सौरभ, आकाश राज, बाबुल कुमार, श्रमण निग्रोध (विकेटकीपर), आयुष लोहारुका (विकेटकीपर), राघवेंद्र प्रताप सिंह, मयंक चौधरी, हिमांशु सिंह, सचिन कुमार सिंह, अभिजीत साकेत, अनुज राज, शाकिब हुसैन, शब्बीर खान, ऋषव राज, हर्ष विक्रम सिंह, जितिन कुमार यादव, यशपाल यादव, ऋषि राज।

Read More : Ranji Trophy में Ishan Kishan को मिली झारखण्ड की कमान, ऐसी है स्क्वाड टीम