Baby John Box Office Collection : वरुण धवन की एक्शन थ्रिलर से भरपूर 'बेबी जॉन' (Baby John) क्रिसमस के खास मौके पर रिलीज हुई थी। जी हां ओपनिंग डे पर यह फिल्म 11.25 करोड़ की कमाई करने में कामयाब रही, लेकिन वीकेंड आते आते इसकी हालत खराब हो गई। अब थिएटर में इस फिल्म को दर्शकों का ना के बराबर रिस्पांस मिल रहा है।

जी हां, रिलीज के 16 दिन बाद भी यह फिल्म अपनी आधी लागत तक नहीं वसूल पाई। 'बेबी जॉन' एक्टर की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी, लेकिन दर्शकों का दिल जीतने में नाकामयाब साबित हुई। रिलीज के पहले दिन से ही थिएटर में यह फिल्म दर्शकों के लिए तरसती नजर आई। आईए जानते हैं रिलीज के‌ 16वें दिन इस फिल्म का कितना कलेक्शन रहा है।

बेबी जॉन का 16वें दिन रहा कितना कलेक्शन

बेबी जॉन (Baby John) साल 2024 की मोस्ट अवेटेड रिलीज फिल्मों में से एक रही। वरुण धवन स्टारर जबरदस्त एक्शन से भरपूर फिल्म 'बेबी जॉन' दर्शकों का अपार प्यार ना पा सकी। जी हां 36 दिन पुरानी 'पुष्पा 2' ने इस फिल्म के छक्के छुड़ा दिए है। बेबी जॉन दर्शकों का प्यार पाने के लिए संघर्ष कर रही है। जहां 'पुष्पा 2' पांचवें हफ्ते भी जबरदस्त कमाई करते नजर आ रही है, वही 'बेबी जॉन' दूसरे हफ्ते में ही लाखों में सिमट कर रह गई।

यह फिल्म थलापति विजय समांथा रुथ प्रभु की साल 2016 की तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म थेरी का हिंदी रीमेक है, जिसे 160 करोड रुपए के बड़े बजट पर तैयार किया गया है। जी हां एक्शन थ्रिलर रिलीज के 16वें दिन के बाद भी यह फिल्म अपनी लागत का 50% तक वसूलने में नाकाम रही है।

बॉक्स ऑफिस पर 'बेबी जॉन' ने कमाए इतने करोड़

अगर 'बेबी जॉन' (Baby John) की कमाई पर नजर डालें, तो पहले हफ्ते यह फिल्म 36.4 करोड रुपए कमाने में कामयाब रही। इसके बाद इस फिल्म की कमाई का आंकड़ा दसवे दिन 50 लाख रुपये, 11वें दिन 75 लाख रुपए, और 12वें दिन 85 लाख रुपए तक पहुंच सका। वही 13वें दिन सिर्फ 23 लाख रुपए, और 14वें दिन मात्र 22 लाख रुपए का ही कारोबार करने में कामयाब रही। 15वें दिन इस फिल्म की कमाई पर नजर डालें, तो फिल्म ने सिर्फ 20 लाख रुपए की ही कमाई की है।

अब फिल्म के रिलीज का 16वें दिन की कमाई के आंकड़ों पर नजर डालें, तो रिलीज के 16वें दिन यह फिल्म मात्र 17 लाख का कारोबार कर पाई है। इसी के साथ 'बेबी जॉन' की 16 दिनों की कमाई सिर्फ 29. 22 करोड रुपए रही है। जी हां इसी के साथ 'बेबी जॉन' की कमाई में 50% की गिरावट दर्ज की गई, जिसके चलते 180 रुपए के बड़े बजट में तैयार की गई 'बेबी जॉन' साल 2024 की सबसे बड़ी बॉलीवुड फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है।

बेबी जॉन का खेल हुआ खत्म

बेबी जान (Baby John) के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे पर नजर डालें, तो यह बेहद खराब रहा है। हालांकि मेकर्स को फिल्म से इस तरह की उम्मीद कदापि नहीं थी, लेकिन फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है। जी हां बेबी जॉन के लिए तो लग रहा है कि 40 करोड़ का आंकड़ा छूना भी बहुत मुश्किल हो गया है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस को देखते हुए प्रतीत हो रहा है, कि अब इस फिल्म में कोई दम नहीं रह गया है।

10 जनवरी यानी आज सिनेमाघर में रामचरण की गेम चेंजर दस्तक देने आ रही है। वहीं 'पुष्पा 2' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही अपने कदम जमा रखे हैं, ऐसे में अब 'बेबी जॉन' का टिक पाना संभव नही है। जी हां वरुण धवन की बेबी जॉन बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है।

Read more :-Pushpa 2 Making Video: कैसे बनी थी 'पुष्पा 2' देख लें 2 मिनट का ये वीडियो, समझ में आ जायेगा सब कुछ