Vayve EVA : यह साल खत्म होने की कगार पर है। जल्द ही नया साल (2025) दस्तक देने आ रहा है। नए साल की शुरुआत के साथ ही आपके सामने एक सोलर पावर इलेक्ट्रिक कार पेश की जाएगी, जोकि भारत की पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार होगी। जी हां आपने अब तक डीजल, पेट्रोल, CNG के साथ-साथ इलेक्ट्रिक, इथेनॉल, और हाइड्रोजन पावर्ड जैसी कई कारों के बारे में सुना होगा। अब इस लिस्ट में सोलर कार का भी नाम शामिल होने वाला है। जी हां आपके लिए एक बेहतरीन सोलर पुणे बेस्ट कंपनी वायवे मोबिलिटी जनवरी 2025 में होने जा रहे हैं। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में भारत की पहली सोलर कार (Vayve EVA) पेश करने जा रही है। इंटीरियर फीचर्स के साथ उपलब्ध यह सोलर कार एक बार फुल चार्ज होने पर आपको 250 किलोमीटर की रेंज देने की क्षमता रखती है।
हैवी ट्रैफिक में होगी आसानी
भारत की पहली नई सोलर इलेक्ट्रिक कार (Vayve EVA) मेट्रो सिटीज को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई है। जी हां बहुत ही कम जगह में भी यह कार आसानी से निकलने की क्षमता रखती है। आप इसे हैवी ट्रैफिक में भी आसानी से ड्राइव कर सकते हैं। इसके साथ-साथ इसकी पार्किंग में भी आपको किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। बहुत ही कम जगह में आप यह कार आसानी से पार्क कर लेंगे।
फुल चार्ज में तंय करेगी इतनी दूरी
वायवे मोबिलिटी अपनी पहली सोलर कार ईवा (Vayve EVA) को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश करने वाली है। यह कार विशेष तौर पर शहरों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। ट्रैफिक, पार्किंग की समस्या और महंगे पेट्रोल की चिंता को दूर करने के लिए यह कार बेहतर विकल्प साबित होगी। इस कार पर साल में सौर ऊर्जा से 3000 किलोमीटर की मुख्य यात्रा भी मिलती है। इसकी हाई वोल्टेज तकनीकी से यह काफी जल्दी चार्ज हो जाएगी। मात्र 5 मिनट की चार्जिंग में यह सोलर कार 50 किलोमीटर की अतिरिक्त रेंज दे सकती है। कार को लेकर कंपनी ने दावा पेश किया है, कि फुल चार्ज होने के बाद यह कार 250 किलोमीटर तक की रेंज देने की क्षमता रखती है। कंपनी का कहना है कि इसे चलाने में महज 0.5 रुपए प्रति किलोमीटर का खर्च आएगा। जी हां यह कार सूरज की रोशनी से अपनी बैटरी चार्ज करेगी।
मात्र 50 पैसे में चलेगी यह सोलर कार
Vayve Soler कार के फीचर्स के बारे में बात की जाए, तो वायवे ईवा (Vayve EVA) की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके साथ-साथ यह मात्र 5 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। आपको ईवा में कई स्मार्ट फीचर्स नजर आएंगे। यह आपके स्मार्टफोन से भी कनेक्ट की जा सकती है। ओवर द एयर (OTA) अपडेट के माध्यम से आप इसमें कई नए-नए फीचर्स भी जोड़ सकते हैं।
क्या होगी कीमत
हालांकि अभी कंपनी की तरफ से इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कंपनी का कहना है कि Vayve Solar कार की कीमत भी कम होगी। इसे चलाने में महज 0.5 रुपए प्रति किलोमीटर का खर्च आएगा। मिली जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए तक आंकी जा सकती है। अब देखना यह होगा कि बाजार में इस कार को कहां तक और कितनी सफलता मिलती है। अगर यह कार अपने फाइनल प्रोडक्शन मॉडल में पेश की जाती है, और इसकी कीमत बजट सेगमेंट के अनुरूप होती है, तो फिर बाजार में यह कार अपनी चमक बिखेर सकती है।
Read Also :-WhatsApp के ऐसे हिडन प्राइवेसी फीचर्स जिनसे अब तक हैं बहुत से लोग अंजान, जान लेंगे तो जिंदगी हो जाएगी आसान