Vidaamuyarchi Review: तमिल फिल्मों के सुपरस्टार अजीत कुमार की नई फिल्म "विदामुयार्ची" ने सिनेमाघरों में बवाल मचा दिया है। फैंस इसे देख झूम रहे हैं नाच रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, इसमें लोगों को सड़कों पर जश्न मनाते हुए देखा गया।

बता दें कि विदामुयार्ची (Vidaamuyarchi Review) के सुबह 4 बजे से शो हाउसफुल गए। आगे इस रिपोर्ट में हम फिल्म की कहानी व इसके स्टारकास्ट को लेकर विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।

Vidaamuyarchi Review: ऐसी है फिल्म की कहानी

Vidaamuyarchi Review

अजीत कुमार अभिनीत फिल्म "विदामुयार्ची" सोमवार 6 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। बता दें कि फिल्म में उनके अलावा संजय दत्त, अभिनेत्री तृषा कृष्णन व रेजिना कसांड्रा जैसे कलाकारों ने अपने अभिनय का जौहर बिखेरा है। फिल्म की कहानी की अगर बात करें तो इसमें एक शादीशुदा कपल होते हैं, जो एक ट्रिप पर जाते हैं।

हालांकि बीच में ही पत्नी गायब हो जाती है। पति जिसका किरदार अजीत कुमार ने निभाया है, वह अपनी वाइफ को खोजता है। इस दौरान उसे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। फिल्म का क्लाइमैक्स आपको अपनी सीट से उठकर तालियां बजाने पर मजबूर कर देगा।

Vidaamuyarchi Review: सड़कों पर नाचते हुए नजर आए फैंस

सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें काफी संख्या में लोग अजीत कुमार की फिल्म "विदामुयार्ची" को देख दीवाने हो उठे और उनका पोस्टर लेकर सड़कों पर नाचते हुए नजर आए। बता दें कि खबरें ऐसी भी आ रही हैं कि यह फिल्म रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हो गई। हालांकि यह पहला मौका नहीं है। पहले भी साउथ की कई फिल्मों के साथ ऐसा हो चुका है, जिसके चलते उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ा।

यहां देखें वीडियो:

https://x.com/prakashpins/status/1887201875516404064

Read More Here:

Cristiano Ronaldo: मेसी या रोनाल्डो में कौन बेहतर? खुद क्रिस्टियानो ने हालिया इंटरव्यू में दिया जवाब, जानें किसका लिया नाम

International Masters League: सचिन-लारा जैसे दिग्गज मैदान पर लगाएंगे चौके-छक्के, जानें कब और खेला जाएगा टूर्नामेंट

Vidaamuyarchi: सुबह 4 बजे के शोज का हाल देखकर रह जाएंगे दंग, अजीत कुमार की फिल्म को मिला फैंस का प्यार