VIDEO: बिग बैश लीग (Big Bash League) के धमाकेदार मुकाबले चल रहे हैं। बीते दिन सिडनी थंडर (Sydney Thunder) बनाम होबार्ट हुरेकेन्स (Hobart Hurricanes) के बीच धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के घातक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने नाबाद 88 रनों की जबरदस्त पारी खेली।

ये भी पढ़े: BIGG BOSS 18: "Ticket To Finale" में एंट्री लेने का गोल्ड चांस विवियन और चुम ने गंवाया, रजत ने सुनाया सही फैसला

आपको बता दें कि होबार्ट ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के फैसला लिया। यह निर्णय उनके पक्ष में रहा लेकिन बल्लेबाजी करने के लिए सिडनी थंडर ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। डेविड वॉर्नर ने जबरदस्त अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 133.33 के औसतन स्कोर से 66 गेंदों पर 88 रनों की शानदार पारी खेली। इस इनिंग के दौरान 7 जबरदस्त चौके जड़ें।

यहां पर वीडियो देख सकते हैं:

गैरतलब है कि इस इनिंग के दौरान सिडनी थंडर के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) के साथ के भयानक हादसा होते-होते बचा। वो बल्लेबाजी कर रहे थे और होबार्ट हुरेकेन्स के गेंदबाज ने रफ्तार से गेंद फेंकी। दूसरी तरफ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर शॉट के लिए गए उनका बल्ला पूरी तरह टूट गया। वो बैट टूटने के बाद उनके पीछे की साइड सिर पर लगा और भयानक हादसा होते-होते हुए बचा।

आपको बता दें कि वीडियो में अच्छे से दिखाई दिया गया है कि जैसे ही गेंद बैट पर लगती है। तुरंत बैट टूट जाता है। टूटने के पश्चात वो पीछे हेलमेट पर जोर से लगता है और डेविड वॉर्नर (David Warner) को ऐसा आभास होता है कि गेंद उन्हें लग गई हो। दरअसल, यह वाकया होने के पश्चात में डेविड काफी मजाक से हंसने लगते हैं।

डिस्क्लेमर: ऊपर दी गई जानकारी आधिकारिक रूप से प्रतिक्रिया के आधार पर दी गई हैं, जोकि मैच के दौरान वास्तविक रूप से देखि गई हैं।

ये भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, 3 दिग्गज खिलाड़ियों की हुई वापसी