Rashmika Mandanna : अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'पुष्पा 2' इस समय बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तहलका मचा रही है। जी हां बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म तहलका मचाते हुए जबर्दस्त कमाई करने में कामयाब रही ।इस फिल्म में श्रीवल्ली का किरदार निभा रही रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने दर्शकों के दिल में एक खास जगह बनाई है। वह अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' की अपार सफलता को लेकर खुशी से फूली नहीं समा रही है।

इसी बीच अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी वह चर्चा में छाई हुई है। जी हां एक बार फिर रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) के रिलेशनशिप को लेकर जोरदार चर्चाएं हो रही है। हालांकि इन दोनों ने कभी डेटिंग रूमर्स पर किसी प्रकार का कोई रिएक्शन नहीं दिया। लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब देवराकोंडा रश्मिका मंदाना के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ने पर मजबूर हो गए।

विजय देवराकोंडा ने तोड़ी चुप्पी

हाल ही में बॉम्बे टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू के दौरान विजय देवरकोंडा ने रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के साथ डेटिंग रूमर्स पर कहा कि "मैं इसके बारे में अभी तैयार नहीं हूं। जब मैं पूर्णतया तैयार हो जाऊंगा, उस समय में इसके बारे में बात करूंगा। जिस समय मुझे ऐसा महसूस होगा, कि अब दुनिया को इस बारे में बता देना चाहिए, और मैं अपनी यह बात सभी के साथ शेयर कर सकता हूं, तब ही करूंगा।"

देवराकोंडा ने आगे कहा जैसा कि वह जानते हैं,

'किसी बात को लेकर एक उद्देश्य, एक अहम कारण, और एक निश्चित समय अवश्य होना चाहिए। इसीलिए मैं इस बात पर खुलासा खुद ही दुनिया के साथ उस दिन करूंगा, जब मैं इसके लिए तैयार हो जाऊंगा'।

अभिनेता ने आगे बताया कि

'मुझे यह बात समझ नहीं आती, कि किसी अभिनेता की पर्सनल लाइफ को लेकर लोगों में अधिक एक्साइटमेंट क्यों रहती है। जब आप एक पब्लिक फिगर होते हैं, तो उस समय यह बहुत ही अहम होता है, और बहुत अधिक एक्साइटमेंट भी रहती है। लेकिन मुझे इस बात में किसी प्रकार का कोई दबाव महसूस नहीं होता, मैं इस बात को सिर्फ एक खबर के रूप में ही पढ़ता हूं। मुझे इस बात को लेकर मात्र एक बार ही चुप्पी तोड़ने का मन हुआ उसके बाद कभी नहीं। मैं सिर्फ इसे एक खबर के रूप में ही पढता हूं।"

शादी की खबरें भी हो रही वायरल

जानकारी के लिए बता दे, कि रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) के डेटिंग रूमर्स की खबरें इस समय जोरदार चर्चा में छाई हुई है। अगर इन दोनों में से किसी के द्वारा भी किसी वेकेशन की तस्वीरें शेयर की जाती है। तो फै़स यही सोचते हैं, कि रश्मिका और विजय एक साथ छुट्टियां मना रहे हैं। हालत तो यहां तक पहुंच चुके हैं, कि एक बार रश्मिका और विजय की शादी तक की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। उस बार इन दोनों ने चुप्पी तोड़ते हुए शादी की खबरों को गलत ठहराया था।

Read more :- Flipkart : Flipkart पर इन 55 इंच टीवी पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, लिस्ट में यह तीन जबरदस्त ऑप्शंस