भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के आगामी सीजन के कप्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। अश्विन का मानना है कि आईपीएल 2025 में विराट कोहली एक बार फिर आरसीबी की कमान संभाल सकते हैं। इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने भी कोहली का समर्थन करते हुए कहा था कि "किंग कोहली" टीम का नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प हैं।
RCB के पास नहीं है नया कप्तान
RCB की कप्तानी को लेकर पिछले कुछ समय से अटकलें लगाई जा रही थीं। फाफ डुप्लेसिस को रिलीज करने के बाद आरसीबी ने अब तक किसी नए कप्तान की घोषणा नहीं की है। अश्विन ने इस स्थिति पर कहा, "मेरी नजर में विराट कोहली ही इस टीम का नेतृत्व करेंगे, क्योंकि अभी तक कोई और विकल्प सामने नहीं आया है।"
RCB ने मेगा नीलामी में किसी बड़े नाम जैसे ऋषभ पंत, केएल राहुल, या श्रेयस अय्यर पर बोली नहीं लगाई, जिन्हें कप्तानी के संभावित उम्मीदवार माना जा रहा था। नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने केवल तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया: विराट कोहली (21 करोड़), रजत पाटीदार (11 करोड़), और यश दयाल (4 करोड़)। नीलामी में टीम ने 19 और खिलाड़ियों को जोड़ते हुए 82.25 करोड़ रुपये खर्च किए।
नीलामी में दमदार गेंदबाजी आक्रमण पर फोकस
RCB ने इस बार अपने गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने के लिए बड़े नामों पर निवेश किया। टीम ने जॉश हेजलवुड को 12.50 करोड़ और भुवनेश्वर कुमार को 10.75 करोड़ में खरीदा। अश्विन ने टीम मैनेजमेंट के इस फैसले की सराहना करते हुए कहा, "उनका गेंदबाजी आक्रमण बेहद प्रभावशाली दिख रहा है। हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, और यश दयाल जैसे खिलाड़ियों के साथ यह टीम संतुलित नजर आती है।"
अश्विन ने नीलामी में टीम की रणनीति को भी सराहा। उन्होंने कहा, "RCB ने सोच-समझकर खिलाड़ियों पर बोली लगाई। कई टीमें शुरुआत में ही अपना बजट खत्म कर रही थीं, लेकिन आरसीबी ने धैर्य बनाए रखा और अपने लिए जरूरी खिलाड़ियों को चुना।"
क्या विराट कोहली करेंगे वापसी?
आरसीबी के प्रशंसकों के बीच अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या विराट कोहली फिर से टीम की कमान संभालेंगे। कोहली ने 2021 में कप्तानी छोड़ी थी, लेकिन टीम में उनकी प्रभावशाली उपस्थिति और अनुभव को देखते हुए अश्विन का दावा मायने रखता है।
आरसीबी के लिए इस बार टीम का संतुलन एक बड़ा प्लस पॉइंट हो सकता है। नीलामी के बाद टीम में मजबूत गेंदबाजी और अनुभव का मिश्रण है, जो उन्हें खिताब की दौड़ में आगे बढ़ा सकता है। ऐसे में अगर विराट कोहली कप्तानी करते हैं, तो यह फ्रेंचाइजी के लिए एक नई शुरुआत हो सकती है।
Also Read : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा T20 आज,, जानिए कैसी रहेगी और कैसा रहेगा मौसम