Virat Kohli Fine: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की इस वक्त मुश्किले बढ़ चुकी है जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान उन पर आईसीसी ने बहुत बड़ा जुर्माना लगाया है. दरअसल आईसीसी के मैच रेफरी ने कोहली की 20% मैच फीस (Virat Kohli Fine) काटी है.

साथ ही साथ उनके खाते में एक डिमैरिट अंक भी दिया है. विराट कोहली के खराब व्यवहार की वजह से उन्हें यह सजा दी गई है. उनके फैंस के लिए अच्छी बात यह है कि कोहली को केवल एक ही डिमैरिट पॉइंट दिया गया है जिसके अनुसार वह सिडनी टेस्ट मैच के लिए खेल सकते हैं और उन पर किसी तरह का कोई बैन नहीं होगा, जहां कोहली ने अपनी गलती स्वीकारी. इसके बाद मैच रेफरी ने यह फैसला सुनाया.

Virat Kohli Fine: ये है पूरा मामला

आपको बता दे कि 37 वर्षीय विराट कोहली ने 19 साल के ऑस्ट्रेलिया युवा ओपनर सैम कोस्टास को बीच मैदान में धक्का दिया था. इसके बाद दोनों में कहा सुनी भी देखी गई. दरअसल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन अनुभवी भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी के बीच कंधे की टक्कर की घटना दसवें ओवर के बाद हुई.

जब कोहली (Virat Kohli Fine) के हाथ में गेंद थी तो ऐसा लग रहा था कि उन्होंने अपना रास्ता बदल लिया है और कोंस्टास के कंधे से उनका कंधा टकरा गया जो कोहली को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उनके साथ कुछ शब्दों का आदान-प्रदान करते हुए यह मामला शुरू हो गया. वहीं दूसरी ओर कोंसटास का कहना है कि मैं बस अपने दस्ताने पहन रहा था और मुझे लगता है कि उसने गलती से मुझे टक्कर मार दी. यह क्रिकेट है, हो सकता है तनाव में ऐसा हो गया होगा.

कोहली की खूब हो रही आलोचना

कोहली के इस हरकत के बाद रिकी पोंटिंग के साथ कई क्रिकेट स्पेशलिस्ट ने भी उनके इस हरकत की आलोचना की है. आपको बता दे कि कोहली (Virat Kohli Fine) के ऊपर आईसीसी के आचार संहिता के आर्टिकल 2.2 के तहत जुर्माना लगाया गया है.

यह किसी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, अंपायर, मैच रेफरी या किसी अन्य व्यक्ति के साथ अनुचित व्यवहार से संबंधित होता है. विराट कोहली ने अपनी गलती स्वीकार कर ली, इसलिए इस मामले में आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.

Read Also: IPL 2025: RCB के पास है 3 सबसे खतरनाक ऑलराउंडर, हारा हुआ मैच भी जीतने की है काबिलियत