टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर हमेशा शानदार प्रदर्शन रहा है। 2011 से 2020 के बीच विराट ने ऑस्ट्रेलिया में कुल 13 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उनका औसत 54.08 का रहा। इस दौरान उन्होंने 6 टेस्ट शतक लगाए। एडिलेड में तीन और पर्थ, मेलबर्न व सिडनी में एक-एक शतक जमाने वाले विराट का ऑस्ट्रेलिया में हर फैन कायल है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आगाज से पहले, विराट ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी सबसे पसंदीदा पारी का खुलासा किया।
मोहम्मद सिराज ने पूछा दिलचस्प सवाल
टीम इंडिया के हेडशॉट्स सेशन के दौरान खिलाड़ियों के बीच एक मजेदार खेल खेला गया। इसमें एक खिलाड़ी अगले खिलाड़ी से सवाल पूछ सकता था। विराट से सवाल करने का मौका मोहम्मद सिराज को मिला। सिराज ने पूछा, “ऑस्ट्रेलिया में आपका बेस्ट नॉक कौन सा है और किस ग्राउंड पर खेला गया?” इस पर विराट ने तुरंत जवाब दिया, “2018-19 में पर्थ में खेली गई मेरी शतकीय पारी। वह टेस्ट क्रिकेट करियर की सबसे कठिन पिच थी, जिस पर मैंने खेला।”
2018-19 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। हालांकि, सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारत को 146 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस मैच में विराट ने 257 गेंदों पर 123 रनों की शानदार पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 326 रनों के जवाब में टीम इंडिया मुश्किल में थी, लेकिन विराट ने अकेले मोर्चा संभाला।
टीम इंडिया की हार के बावजूद विराट कोहली की यादगार पारी
हालांकि, भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और टीम 140 रनों पर ऑलआउट हो गई। पर्थ की मुश्किल परिस्थितियों और तेज़ उछाल वाली पिच पर विराट की यह पारी उनकी 25वीं टेस्ट सेंचुरी थी। यह पारी भले ही जीत में तब्दील न हो पाई, लेकिन इसे टेस्ट क्रिकेट की सबसे साहसी पारियों में गिना जाता है। विराट ने इस पारी को अपने करियर की सबसे बेहतरीन पारी का दर्जा देकर साबित किया कि उनका जज्बा और जुझारूपन खेल के हर आयाम में अद्वितीय है।
Also Read : Suryakumar Yadav ने तिलक वर्मा को बताया टी20 का विराट कोहली, सीरीज के बाद कही ये बड़ी बात