Virat Kohli: भारतीय टीम के सुपरस्टार विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के बाद 36 वर्षीय खिलाड़ी इक्का दुक्का मैचों में ही परफॉर्म कर सके हैं। यानि दाएं हाथ के बल्लेबाज के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी देखने को मिली है।

ऐसे में आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उनके खेलने पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है। भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें किसी अन्य प्लेयर से रिप्लेस कर सकते हैं। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।

Virat Kohli: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में रहे फ्लॉप

Virat Kohli

इंग्लैंड के खिलाफ बीते दिन दूसरे एकदिवसीय मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) के पास रन बनाने का सुनहरा मौका था। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दी थी। 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस टीम का स्कोर एक समय 136 रन था और उनका एक ही विकेट गिरा था।

शुभमन के आउट होने के बाद कोहली क्रीज पर उतरे थे। हालांकि तीसरे नंबर के बल्लेबाज महज 5 रन बनाकर आदिल रशिद की गेंद पर आउट हो गए। इस वजह से भारतीय दिग्गज खिलाड़ी फिर से आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं।

Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी में हो सकते हैं ड्रॉप

भारतीय टीम 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेगी। आगामी टूर्नामेंट में विराट कोहली के खेलने पर संशय है। गौरतलब है कि उनका फॉर्म बेहद खराब है और वह पेसर के साथ-साथ स्पिनरों को भी खेलने में असहज दिख रहे हैं। भारतीय टीम मैनेजमेंट उनके स्थान पर युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को खिला सकती है। वह रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। वहीं गिल नंबर-3 पर उतर सकते हैं।

Read More Here:

Loveyapa Collection: जोर शोर से हुआ था प्रमोशन, मगर दर्शकों को रिझाने में नाकाम हुई आमिर के बेटे की फिल्म, जानें कितनी हुई है कमाई

Uttam Mohanty: जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं दिग्गज एक्टर, तबियत बिगड़ने के चलते अस्पताल में भर्ती, जानें कैसा है उत्तम मोहंती का स्वास्थ्य

LIVE क्रिकेट स्कोर, IND vs ENG 2nd ODI: भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर अजेय बढ़त बनाई, रोहित शर्मा का शानदार शतक