Vodafone-Idea share price : भारतीय शेयर बाजार में कई दिनों से लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी, लेकिन आज का दिन शेयर धारकों के लिए बहुत ही खास साबित हुआ। जी हां सरकार की तरफ से उठाया गया एक कदम निवेशकों के लिए खुशी का माहौल लेकर आया है। जी हां इस फैसले के कारण शेयरों में 17 फ़ीसदी की तेजी देखने को मिली। दरअसल केंद्र सरकार द्वारा एक दिन पहले देर शाम कैबिनेट में कुछ ऐसा फैसला लिया गया, जिसके कारण शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है।
इस फैसले का असर सिर्फ वोडाफोन - आइडिया पर ही नहीं बल्कि अन्य टेलीकॉम कंपनियों पर भी पड़ेगा। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक कैबिनेट द्वारा टेलीकॉम कंपनियों को स्पेक्ट्रम के बदले बैंक गारंटी देने की शर्त को हटाने का फैसला लिया गया। यह फैसला साल 2022 से पहले के स्पेक्ट्रम आवंटन को लेकर है। हालांकि अभी इस बात की औपचारिक घोषणा कैबिनेट की प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं की गई है।
जानकारी के लिए बता दे की सभी टेलीकॉम कंपनियों में सबसे अधिक बैंक गारंटी Vodafone -Idea का ही है। जी हां Vodafone -Idea पर बैंक गारंटी की कुल रकम 24,700 करोड रुपए है।
Vodafone-Idea share को राहत
पिछले 1 महीने के दौरान वोडाफोन -आइडिया के शेयर (Vodafone-Idea share) में 7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली, लेकिन सरकार के इस एक फैसले से वोडाफोन- आइडिया के शेयर (Vodafone-Idea share) में तेजी देखने को मिली, और यह 17% तक उछलकर 8.28 के स्तर पर जा पहुंचे। वोडाफोन आइडिया की बात करें तो इसकी कुल देनदारी ब्याज सहित 2.12 लाख करोड रुपए तक पहुंच गई है, जिसमें 1.52 लाख करोड रुपए स्पेक्ट्रम भुगतान और 70,300 करोड रुपए एजीआर (Adjusted Gross Revenue) बकाया सम्मिलित है।
वोडाफोन -आइडिया द्वारा दूरसंचार विभाग (DOT) से 24,700 करोड रुपए की बैंक गारंटी छूट की मांग की गई थी, जिसे अब मंजूरी मिल गई है। जानकारों का कहना है कि वोडाफोन आइडिया की अब कर्ज उठाने की क्षमता इस पर मिली छूट निर्धारित करेगी।
5G रोल आउट और भविष्य की योजना
हाल ही में कंपनी की तरफ से 42,000 नई 4G साइट्स को जोड़ा गया है और 19,700 3G साइट्स बंद की गई है। आगामी 3 वर्षों में वोडाफोन आइडिया 50,000 से 55,000 करोड रुपए का पूंजीगत व्यय करने का प्लान बना रही है। साल 2025 की चौथी तिमाही तक कंपनी का उद्देश्य प्रमुख क्षेत्र में 5G सेवाएं शुरू करने और सितंबर 2025 तक 120 करोड़ की 4G कवरेज तक पहुंचाना है।
बढ़ते टैरिफ, ग्राहकों का दूसरी तरफ रूझान
जुलाई 2024 में टेलीकॉम कंपनियां जैसे वोडाफोन -आइडिया और अन्य कई कंपनियों के टैरिफ और रिचार्ज बढ़ाने के कारण ग्राहक BSNL की तरफ चले गए। हालांकि अगस्त 2024 से इस ट्रेंड में सुधार हुआ है। अब कंपनी को उम्मीद है कि आगामी दो तिमाहियों के दौरान टैरिफ बढ़ने के चांसेस नजर आ रहे हैं।
जियो और एयरटेल जैसी कंपनियों ने तो स्पेक्ट्रम बकाया को पहले से चुकाकर अपने ब्याज खर्च को कम कर लिया है। वहीं जिओ पर सालाना 4000 करोड रुपए और एयरटेल पर 3000 करोड रुपए की बैंक गारंटी का दायित्व भी है।
Read More : स्टायलिश लुक के साथ लांच हुआ honda-activa-electric, जानिए क्या है इसकी कीमत और फीचर्स