World's Largest TV : TCL (Telephone Communication Limited) ने भारत में दुनिया का सबसे बड़ा QD Mini LED TV लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्ट टीवी 115 इंच की स्क्रीन के साथ आता है, और 144 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। सबसे पहले इसे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) में लॉन्च किया गया, जहां यह जमकर सुर्खियों में रहा। इस टीवी में आपको ऐसे दमदार फीचर्स नजर आएंगे, कि आपको घर पर ही सिनेमा हॉल जैसा महसूस होगा। इसके साथ इस टीवी में AI पावर्ड प्रोसेसर और हाई-फाई ऑडियो सिस्टम का सपोर्ट भी देखने को मिलता है। यह डिवाइस की परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइज करने के साथ-साथ पिक्चर और ऑडियो क्वालिटी को भी काफी बेहतर बनाती है।
दुनिया के सबसे बड़ी टीवी की मुख्य खासियत
TCL का यह टीवी पेटेंट T-screen Ultra टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध है। यह ब्रांड का अब तक का सबसे एडवांस टीवी है, जो हर डिटेल में बेहतरीन और जबरदस्त परफॉर्मेंस देता है। आपको इस टीवी में 115 इंच की 4K रेजाल्यूशन स्क्रीन देखने को मिलेगी, जो 144 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। स्क्रीन के साथ HDR 5000 निट्स, HDR10 +, TUV ब्लू लाइट और TUV फ्लिकर फ्री जैसे फीचर्स का सपोर्ट है। जिससे टीवी में फ्लिकरिंग खत्म होने के साथ-साथ ब्लू लाइट एमिशन भी कम होता है। वही ऑडियो को ध्यान में रखते हुए इस टीवी में ONKYO 6.2.2 Hi-Fi सिस्टम दिया गया है।
गेमिंग के लिए खास
गेमिंग लवर्स के लिए इस टीवी में गेम मास्टर टेक्नोलॉजी, ALLM (Auto Low Latency Mode) और मल्टी View 2.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मल्टी View 2.0 की सहायता से आप एक साथ दो अलग-अलग कंटेंट प्ले कर सकते हैं।
बेहतरीन पिक्चर और ऑडियो क्वालिटी
TCL टीवी में AiPQ प्रोसेसर दिया गया है, जो AI पावर्ड टेक्नोलॉजी के माध्यम से वीडियो, पिक्चर और ऑडियो क्वालिटी को बेहतर बनाता है। ऑडियो के लिए इसमें ONKYO 6.2.2 Hi-Fi सिस्टम मिलता है, जिससे घर पर ही सिनेमा हाल जैसा अनुभव होता है।
QD mini LED की कीमत
TCL के इस 115 इंच QD Mini LED TV की कीमत 29,99,990 रुपए है, यानी आपको यह टीवी खरीदने के लिए लगभग 30 लाख रुपए खर्च करने होंगे। यह टीवी रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, अमेजन, फ्लिपकार्ट और अन्य प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। इस टीवी की सबसे खास बात यह है, कि इस प्रीमियम टीवी के साथ कंपनी सीमित समय के लिए 75 इंच का QLED TV फ्री दे रही है, जिसके साथ 1 साल की स्टैंडर्ड वारंटी भी दी गई है। यह टीवी (TCL QD Mini LED TV) सिनेमा और गेमिंग का परफेक्ट कांबिनेशन कहीं जा सकती है।