Portfolio : अगर दुनिया के रईसों पर नजर डालें तो दुनिया में एक से बढ़कर एक रईस मौजूद है। वही उनकी नेटवर्थ के बारे मे बात की जाए तो वह अपने पैसे को एक जगह निवेश न करके कई जगहों निवेश करते हैं, ताकि खतरा कम रहे। जी हां अभी हाल ही में दुनिया के अमीरों की नेटवर्थ में काफी तेजी देखने को मिली। नाइट फ्रैंक द्वारा हाल ही में कराए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार अमीर लोगों ने अपने पोर्टफोलियो का मात्र दो प्रतिशत गोल्ड में और एक प्रतिशत भाग क्रिप्टो एसेट्स में निवेश किया है।

यह सर्वे 2.5 ट्रिलियन डॉलर के असेट्स मैनेज करने वाले 500 वेल्थ मैनेजर के बीच कराया गया, जिससे पता चला कि यह अमीर लोग अपना सबसे अधिक धन प्रॉपर्टीज, इक्विटी और ब्रांड में लगाते हैं।

कई जगहों पर करते है निवेश ये है Portfolio

सर्वे से पता चला की रईसों ने अपने टोटल Portfolio का 32% भाग अपनी प्राइमरी और सेकेंडरी होम्स पर निवेश कर रखा है। साधारण प्रॉपर्टी में निवेश करना सबसे बेहतर इन्वेस्टमेंट माना जाता है। अक्सर देखा जाता है कि प्रॉपर्टी की कीमतें तो लगातार बढ़ती ही रहती है। अब इसके बाद आता है इक्विटीज का नंबर जिसमें रईसों ने अपने Portfolio का 18% भाग निवेश कर रखा है। फिर इसके बाद कमर्शियल प्रॉपर्टीज की बात की जाती है, जिसमें रईसों ने अपने Portfolio का 14 फीसदी हिस्सा लगाया हुआ है।

इन्हीं के साथ उन्होंने अपने निवेश का 12 फीसदी भाग बॉन्ड्स में लगा रखा है। सर्वे से पता चला कि किस तरह से रईस अपने पोर्टफोलियो का हिस्सा जगह-जगह इन्वेस्ट करते हैं ना कि एक ही जगह पर।

गोल्ड में कितना निवेश

अगर गोल्ड (Gold) की बात की जाए, कि अमीर लोग गोल्ड पर कितना निवेश करते हैं। तो एक सर्वे से पता चला कि प्राइवेट इक्विटी और वेंचर कैपिटल पर रईसों ने अपने Portfolio का 6 प्रतिशत भाग निवेश कर रखा है। इसके साथ-साथ उन्होंने कमर्शियल प्रॉपर्टीज फंड में 5% और कमर्शियल प्रॉपर्टीज रीट पर तीन प्रतिशत राशि निवेश की है। इसके साथ-साथ रईसों ने आर्ट, कार या वाइन जैसी चीजों पर भी तीन प्रतिशत निवेश कर रखा है।

हालांकि सोने की कीमतों में इस समय काफी तेजी देखने को मिली, लेकिन इसके बावजूद भी रईसों ने अपने पोर्टफोलियो का मात्र दो प्रतिशत भाग ही गोल्ड में निवेश किया है। वही बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसीज में भी उन्होंने अपने पोर्टफोलियो का एक प्रतिशत भाग निवेश कर रखा है।

Read More : PM INTERNSHIP SCHEME : युवाओं को केंद्र सरकार दे रही सुनहरा मौका, अब हर युवा को मिलेगा 5‌ हजार रुपए प्रतिमाह,ऐसे करे आवेदन