WTC FINAL : टीम इंडिया (TEAM INDIA) के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के सफ़र का तो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज (TEST SERIES) में दमदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 से जीत दर्ज कर ली। चेन्नई टेस्ट जीतने के बाद कानपुर टेस्ट में भी भारतीय टीम ने बांग्लादेश को शिकस्त दी।
जिसके बाद टीम इंडिया के लिए रास्ता थोडा आसन हो गया है. हालांकि, टेस्ट का अंतिम परिणाम कुछ ऐसा रहा जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। अब भारत तीन मैचों की टी-20 सीरीज (T20 SERIES) में बांग्लादेश से भिड़ेगा, जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने भारत आएगी।
फाइनल से कितनी दूर है टीम इंडिया?
भारतीय टीम (TEAM INDIA) की नजर लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने पर है। अगर मौजूदा अंक तालिका पर नजर डालें तो भारत के पास 11 टेस्ट मैचों में 8 जीत, 2 हार और 1 ड्रॉ के साथ 98 अंक हैं और वह शीर्ष पर बना हुआ है।
दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसके 12 मैचों में 8 जीत, 3 हार और 1 ड्रॉ के साथ 90 अंक हैं। वहीं, श्रीलंका 9 मैचों में 5 जीत और 4 हार के साथ 55.56 PCT के साथ तीसरे स्थान पर है। भारत की स्थिति फिलहाल काफी मजबूत दिख रही है।
क्या भारत ने WTC फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया?
हालांकि भारतीय टीम (TEAM INDIA) ने अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (WTC 2024-25) में क्वालिफाई नहीं किया है, लेकिन उसे आठ और टेस्ट मैच खेलने हैं—तीन न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर और पांच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर में।
अगर भारत ऑस्ट्रेलिया में 2 टेस्ट जीतता है, तो उसके 65.79 PCT हो जाएंगे। भले ही ऑस्ट्रेलिया 3 टेस्ट जीत जाए और न्यूजीलैंड भारत से एक मैच ड्रॉ कर ले, फिर भी भारतीय टीम फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी।
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया टीम बन सकती है मुसीबत
भारत के लिए मुख्य चुनौती ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका से है, जिनका PCT क्रमशः 62.50 और 55.56 है। 16 अक्टूबर से भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा। अगर भारत इस सीरीज में 3-0 से जीत हासिल कर लेता है, तो उसकी WTC फाइनल की जगह लगभग सुनिश्चित हो जाएगी।
इसके बाद, भारत दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलेगा, जो WTC के मौजूदा चक्र की आखिरी सीरीज होगी। यदि भारत ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट जीत लेता है, तो वह फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगा। लेकिन अगर वह वहां एक भी मैच नहीं जीत पाता, तो फिर सबकी निगाहें श्रीलंका की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के नतीजों पर होंगी।