WTC Final: इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जहां तीसरा मुकाबला ड्रॉ होने के साथ ही टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं और अभी भी यह संभावना है कि भारतीय टीम यहां पर अपनी जगह बना सकती है.

आपको बता दे कि गाबा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद दोनों टीमों को प्वाइंट मिले हैं, जिसके बाद यह देखा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे नंबर पर और भारत तीसरे नंबर पर है, जहां दोनों के अंक 55.89 पीटीसी है. जबकि फाइनल (WTC Final) के लिए टॉप दो टीमें ही क्वालीफाई करेंगी. ऐसे में सोचने की बात यह है कि अभी भी किस तरह भारत इस मौके को लपक सकती है.

WTC Final: टीम इंडिया को करना होगा ये काम

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो और टेस्ट मुकाबला खेलना है जहां अगला मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में और सबसे आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी के मैदान में खेला जाएगा. अगर इन दोनों ही मुकाबले को जीतने में टीम इंडिया सफल होती है तो उसका अंक 60.53 पर पहुंच जाएगा जो ऑस्ट्रेलिया से काफी ज्यादा होगा.

इसके बाद भारत को किसी भी अन्य सीरीज के परिणाम या फिर समीकरण पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं होगी. हालांकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में क्वालीफाई करने के लिए अपने बचे हुए दो मैंचो में अगर एक भी मैच भारत हारता है तो फिर ये भारी पड़ सकता है.

इन समीकरण पर भी रहेगी नजर

अगर ऐसी स्थिति बनती है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (WTC Final) के बीच यह टेस्ट सीरीज 1-1 के बराबरी पर खत्म होती है तो टीम इंडिया का पॉइंट 53.51 रहेगा. ऐसे में साउथ अफ्रीका को फिर पाकिस्तान के खिलाफ कम से कम 2-0 से हार का सामना करना पड़ेगा. वहीं अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम भी श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार जाती है तो भारत के अंक ऑस्ट्रेलिया के बराबर हो जाएंगे.

हालांकि यह समीकरण काफी ज्यादा मुश्किल है. अगर किसी परिस्थिति में गाबा टेस्ट ड्रॉ हो जाता है तो रोहित शर्मा की टीम मेलबर्न और सिडनी में दो जीत के साथ 138 अंक जमा कर सकती है. फिर ऑस्ट्रेलिया उनसे आगे नहीं निकल पाएगी.

Read Also: Jio Best Prepaid Plans : जिओ के इन तीन जबरदस्त प्लान ने BSNL के उड़ाए होश, मात्र 150 रुपए महीने में पांए अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का लाभ