WTC Final: इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही हैं, जहां चौथा मुकाबला मेलबर्न में चल रहा है. आपको बता दे कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में भारत को इस मैच में जीत हासिल करनी होगी
क्योंकि अभी यह सीरीज 1-1 के बराबरी पर चल रहा है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के पॉइंट्स टेबल में भारत तीसरे नंबर पर है. ऐसे में क्रिकेट फैंस यह सोच रहे हैं कि अगर यह टेस्ट मैच ड्रा हुआ या फिर मेलबर्न में भारत को हार मिलती है तो फिर आगे के समीकरण किस तरह के रहते हैं.
WTC Final: भारत के मेलबर्न में हारने पर क्या होगा
अगर मेलबर्न में टीम इंडिया हारी तो 1-2 से वह इस सीरीज में पीछे रह जाएगी और सिडनी में अंतिम मैच खेला जाना है. ऐसे में देखा जाए तो इस हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) के लिए क्वालीफाई करना भारत के लिए काफी ज्यादा मुश्किल हो जाएगा,
क्योंकि यहां के बाद भारत का अंक 55.88 से गिरकर 52.78 हो जाएगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया का अंक बढ़कर 61.45 हो जाएगा, जिस कारण उसकी स्थिति भारत से काफी ज्यादा मजबूत हो जाएगी. ऐसे में भारत को सिडनी में अंतिम टेस्ट जीतना होगा और साथ ही साथ अन्य दूसरों टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा.
इस तरह समझे पूरा समीकरण
अगर भारत मेलबर्न में हार जाता है लेकिन सिडनी में जीत हासिल करने में सफल रहता है तो फिर की सीरीज दो-दो के बराबरी पर आ जाएगा. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया यदि श्रीलंका के खिलाफ दो ड्रॉ या कम से कम जीत हासिल करके भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) की रेस से बाहर कर सकती है.
वहीं अगर मेलबर्न टेस्ट भारत हार जाता है लेकिन सिडनी मे 2-1 के साथ इस सीरीज को समाप्त करता है तो ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से आगे निकल जाएगी. वहीं अगर मेलबर्न टेस्ट को भारत ड्रॉ करता है और सिडनी में जीत जाता है तो उसके 130 अंक हो जाएंगे. ऐसे में फिर फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया को क्वालीफाई करने के लिए श्रीलंका को 2-0 से टेस्ट सीरीज में हराना होगा.
Read Also: Upcoming Tata cars : 2025 में टाटा मोटर्स की यह नई कारें देंगी दस्तक, फिर से हो रही इस कार की वापसी