Electricity Bill Reduce Tips : बिजली की बचत भला कौन नहीं करना चाहता क्योंकि बिजली बचाने से आपके महीने के ही खर्चों में बचत होती है। आज के समय में बढ़ते बिल की समस्या लोगों के लिए परेशानी का विषय बनी हुई है। लोग किसी भी इलेक्ट्रॉनिक स्विच के ऑन होने पर उसे तुरंत ऑफ करने के लिए दौड़ पड़ते हैं। यहां तक की सर्दियों में लोग गीजर भी एक बार चला कर पानी गर्म कर लेते हैं, ताकि बार-बार बिजली की बर्बादी ना हो सके।
इसके साथ ही गर्मियों में बिजली की बचत करने के लिए लोग ऐसी भी कमरा बंद कर ही चलाते होंगे। ऐसे बहुत से साधन हैं, जिसे अपना कर लोग बिजली की खपत कम करने का प्रयास करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके बिजली के बिल को बढ़ाने में आपकी एक छोटी सी गलती भी कारगर साबित हो सकती है। शायद आपको तो इसके बारे में जानकारी भी नहीं होगी। आइए जानते हैं, आज इस आर्टिकल के जरिए कि किस तरह से आपकी छोटी सी गलती आपके बिजली के बिल को बढ़ाने में सहायक साबित होती है।
चार्जर लगाकर खुला छोड़ना
दरअसल यह आदत सभी में होती है कि फोन चार्ज करने के लिए चार्जर का इस्तेमाल करते हैं और फोन चार्ज होने के बाद फोन तो हटा लेते हैं लेकिन चार्जर बिजली के बोर्ड पर खुला ही छोड़ देते हैं। आपकी यह बुरी आदत बिजली की अधिक खपत की जिम्मेदार साबित हो सकती है।
जी हां अगर आपने चार्जर लगाकर स्विच ऑन छोड़ दिया है और आप सोच रहे हो कि फोन तो चार्ज हो नहीं रहा है अब बिजली की कैसी खपत। तो यह आपकी बहुत बड़ी गलतफहमी है। जी हां बिजली के बोर्ड पर चार्जर लगाकर छोड़ने से भी बिजली की खपत बहुत अधिक होती है। इससे भी आपके बिजली के बिल (Electricity Bill) की यूनिट में बढ़ोतरी होती रहती है।
फास्ट चार्जर का इस्तेमाल
मौजूदा समय में इंसान के लिए जितना जरूरी उसका स्मार्टफोन होता है, उतना ही जरूरी उसका चार्जर भी। आजकल हर इंसान फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले चार्जर की मांग करता है। हालांकि कुछ ही मिनटों में फोन चार्ज करने वाले यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट चार्जर बिजली की खपत भी अधिक मात्रा में करते हैं। इसके साथ-साथ अगर आपने अपने फोन को तो चार्जर से हटा लिया है और चार्जर बोर्ड पर स्विच ऑन करके छोड़ दिया है, तो आपके बिना इस्तेमाल के भी आपकी बिजली की खपत काफी मात्रा में होती रहती है।
बड़ी मात्रा में बिजली की खपत
बिजली के बोर्ड पर स्विच ऑन के साथ चार्जर खुला छोड़ देने पर बिजली की खपत अधिक मात्रा में होती है। भले ही आपका फोन चार्ज हो रहा हो अथवा नहीं। अगर आपने इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड पर चार्जर को लगाकर छोड़ दिया है और स्विच ऑन है, तो बिजली की खपत अच्छी खासी होती रहती है। ऐसी प्रक्रिया फैंटम पावर या आइडियल लोड कहलाते हैं।
अगर फोन हटाने के बाद भी आपका चार्जर बोर्ड पर लगा हुआ है, तो 0.1 से 0.4 तक यूनिट बिजली की अच्छी खासी खपत हो सकती है। ऐसा सिर्फ आपके मोबाइल चार्जर के साथ ही नहीं होता है बल्कि अन्य भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अगर आपने स्विच ऑन के साथ बोर्ड पर लगी हुई छोड़ दी है, और आपको उसका इस्तेमाल नहीं है, तो भी आपकी बिजली की खपत अच्छी खासी होती रहती है। इसलिए हमेशा इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि बिजली के बोर्ड पर चार्जर लगा कर मत छोड़े, और स्विच ऑफ हमेशा कर दें।