हाल ही में इस पॉडकास्ट में भारतीय क्रिकेट के दिग्गज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भी शिरकत दी थी। इस दौरान एक बेहद दिलचस्प सवाल उठाया गया – विराट कोहली (Virat Kohli) और जो रूट (Joe Root) में से कौन बेहतर है? दोनों ही खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में कई रन बना चुके हैं, लेकिन युवराज ने इस सवाल का जवाब बेहद खास तरीके से दिया।

बता दे इस पॉडकास्ट पर एडम गिलक्रिस्ट और माइकल वॉन अक्सर क्रिकेट से जुड़ी चर्चा करते नजर आते हैं। वही Yuvraj Singh भी नजर आये और उन्होंने यह क्लियर भी कर दिया.

Yuvraj Singh ने बताया कौन कहा है बेस्ट

इस सवाल पर युवराज सिंह ने जवाब दिया और कहा, "अगर फॉर्म के आधार पर बात की जाए तो मैं जो रूट का नाम लूंगा, लेकिन यह भी देखना होगा कि वो किस देश में खेल रहे हैं। यदि रूट इंग्लैंड में खेल रहे हैं, तो मैं उन्हें अपनी वर्ल्ड XI में जरूर शामिल करूंगा। बाकी देशों में मैं विराट कोहली को चुनूंगा।"

उन्होंने आगे कहा, "रूट टेस्ट क्रिकेट में सभी के खिलाफ लगातार रन बना रहे हैं। वो टेस्ट में शानदार हैं, लेकिन अगर सभी फॉर्मेट की बात हो, तो विराट कोहली मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ हैं।"

विराट कोहली बनाम जो रूट

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया, जबकि जो रूट (Joe Root) ने 2012 में अपना इंटरनेशनल करियर शुरू किया। तीनों फॉर्मेट्स में कुल रनों की बात करें तो विराट कोहली, जो रूट से काफी आगे हैं। कोहली अब तक 26,965 रन बना चुके हैं, जबकि जो रूट के नाम 19,817 रन हैं।

शतकों में कोहली का दबदबा

वही Yuvraj Singh ने कहा कि अगर सेंचुरी की बात करें तो विराट के नाम अब तक 80 शतक हैं, जबकि जो रूट (Joe Root) 50 शतक के साथ पीछे हैं। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में जो रूट के आंकड़े कोहली से बेहतर हैं। रूट ने 12,000 से अधिक रन बनाए हैं, जबकि विराट कोहली के नाम टेस्ट में 8,871 रन हैं।

READ MORE : "कानपुर टेस्ट मेरा आखिरी मैच ......", भावुक हुए Shakib Al Hasan, बताया किस बात का है डर