Zomato Rebranding: भारत का फेमस फूड डिलिवरी ऐप "जोमैटो" इस समय काफी खबरों में है। दरअसल इस कंपनी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। अब इसका नाम बदलने जा रहा है। यानि इस ऐप को अब किसी और नाम से जाना जाएगा। हालांकि इसको लेकर लोगों के बीच यह गलतफहमी है कि यह बंद होने वाला है।
ऐसा नहीं है। दरअसल कंपनी ने जोमैटो का रिब्रांडिंग (Zomato Rebranding) करने का फैसला किया है। यानि अब इसका नाम बदलकर कुछ और नाम रखा जाने वाला है। आगे इस रिपोर्ट में हम जानेंगे कि वो नया नाम क्या है और इसकी सर्विसेज में कोई बदलाव आएगा या नहीं।
Zomato Rebranding: जोमैटो का दुबारा होगा नामकरण
![Zomato Rebranding Zomato Rebranding](https://cdn.presskeeda.com/images/posts/2025/Untitled-2025-02-07T185143-968.jpg)
फूड डिलिवरी कंपनी जिसे लोग जोमैटो के नाम से जानते हैं उसका दुबारा नामकरण होने वाला है। कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने इसकी जानदारी साझा की है। इसके मुताबिक अब यह "इटरनल लिमिटेड" के नाम से जाना जाएगा। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स यानि ट्विटर पर कंपनी ने एक पोस्ट साझा किया।
इसमें लिखा हुआ था, "दोस्तों इटरनल हमारी मूल कंपनी का नाम है, लेकिन ऐप का नाम जोमैटो ही रहेगी।" इसके अलावा कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने अपने शेयर होल्डर्स को जो नोट लिखा उसमें था, "नया नाम कंपनी के बड़े सपनों और अलग-अलग बिजनेस में विस्तार की दशा को दर्शाता है।"
Zomato Rebranding: जानें ऐप की सर्विसेज में कोई बदलाव आएगा या नहीं
जोमैटो अब इटरनल लिमिटेड हो गया है। हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐप की सर्विसेज में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होने वाला है। कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने खुद इसकी पुष्टि की है। ग्राहकों के लिए अभी भी ब्रांड का नाम जोमैटो ही रहेगा। साथ ही जो सेवाएं मिल रही थी, वह आगे भी मिलती रहेगी।
Read More Here:
Zomato New Name: जौमैटो अपना नाम बदलकर 'इटरनल' करेगी, कंपनी के बोर्ड ने दी मंजूरी